इंदौर मेट्रो की फ्री सेवा खत्म! आज से सफर के लिए देना होगा इतना किराया, देखें नए रेट

Indore Metro Ticket: इंदौर मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी अपडेट है. आज यानी 8 जून से मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को किराया देना होगा. अभी तक यात्री बिना टिकट मेट्रो में मुफ्त सफर का लुत्फ उठा रहे थे, लेकिन आज से दो स्टेशनों के बीच सफर करने पर 5 रुपए और पांच स्टेशनों तक सफर करने पर 8 रुपए मेट्रो चार्ज देना होगा. बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

मेट्रो यात्रा मुफ्त सेवा बंद

इंदौर में मेट्रो के संचालन से शहर की रुपरेखा बदल गई है. पहले दिन से ही शहरवासी मेट्रो का आनंद ले रहे हैं. शुरुआती एक हफ्ते के लिए मेट्रो में सफर करना मुफ्त था लेकिन 8 जून से यात्रियों को मेट्रो में सफर करने के लिए निर्धारित किराया देना पड़ेगा. बता दें कि फिलहाल इन किरायों पर  यात्रियों को 75 फीसद छूट भी दी जा रही है.

इतना है किराया

यात्रियों को दो स्टेशनों के बीच यात्रा के लिए 5 रुपये देने होंगे, जबकि देवी अहिल्याबाई होल्कर स्टेशन (गांधी नगर) से मेट्रो में चढ़ने के बाद पांचवें वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन (टीसीएस) पर उतरने के लिए यात्रियों को 8 रुपये देने होंगे. वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन से दोबारा मेट्रो में चढ़ने और देवी अहिल्याबाई होल्कर स्टेशन पर वापस आने के लिए फिर से 8 रुपये का टिकट खरीदना होगा.

मेट्रो में इतने लोगों ने किया सफर

बता दें कि मेट्रो की शुरुआत से अब तक हजारों लोगों ने सफर किया है. 31 मई को तकरीबन 25 हजार से ज्यादा लोगों ने सफर किया है. वहीं एक जून से 7 जून तक करीब एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने मेट्रो के सफर का आनंद उठाया है. वहीं मेट्रो में सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. मेट्रो में सफर करने से पहले सुरक्षाकर्मी हर स्टेशन पर यात्रियों की जांच कर रहे हैं. यात्रियों के पास बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू और  गुटखे के पाउच मिलने पर जब्त कर एक बक्से में डाला जा रहा है. मेट्रो में सिगरेट और तंबाकू पाउच पर सख्त प्रतिबंध लगे हैं.

Leave a Comment